The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 1 May 2017

डिजिटल युग में भी हासिये पर है मजदुर

झारखण्ड के कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर ढाब पंचायत के घटवारी टोला मे पंचायत की उपमुखिया सबिता देवी की अध्यक्षता मे ढीबरा मजदूरो के साथ  एक कार्यशाला  का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे मानवाधिकार कार्यकर्ता ओंकार विश्वकर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता बसंत मेहता मौजूद थे। श्री विश्वकर्मा ने मजदूरो को संबोधित करते हुए कहा की हम दुनिया के निर्माण करने वाले है। पर आज सफेद्पोस और लालफीताशाही ने हमें हासिये पर ला खड़ा कर दिया, न पिने के लिए पानी न रहने के लिए घर दिया है, हम हर बार छले जा रहे है हमें ओने अधिकार के लिए एक हो कर अपना आवाज बुलंद करना होगा। वही बसंत मेहता ने कहा की आज राज्य विकास की और बढ़ रहा है और शौभाग्य है की इस गाँव को यहाँ के संसद महोदय ने गोद लिया है। आप सब की जो समस्या है हम उस समस्या से माननीय संसद महोदय को अवगत कराते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग करेंगे।मजदूरो ने उचित मजदूरी  न मिलने  पानी इन्दिरा आवास  लंबी बिमारी  ढीबरा के साथ जन वितरण प्रणाली केंद्र पर अपनी शिकायत दी और कहा की हम जो समस्या झेल रहे है उसे द्व्खने इर सुनने वाला कोई नहीं है, पांच साल में एक बार हमें लड्डू खाने का सपना दिखाया जाता है जैसे हमारा बहुत बड़ा पर्व आ गया हो और इधर ढिबरा जो हमारा जीने का एक मात्र सहारा है उस पर रोक  लगा दिया जाता है इत्यादि कई गंभीर समस्याओ को रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेतलाल राय  मदन राय  छोटू कुमार  ईश्वर राय  शंकर यादव  बिनोद कुमार  महेंद्र मिर्धा  अंबिका राय काजल देवी मंजू देवी  सविता देवी  आशा देवी रानी देवी राधे तुरी टेमपू राणा  सकुनतला देवी  रवि कुमार चंदन कुमार प्रमिला देवी गीता देवी इत्यादि उपस्थित थे  संचालन  समर्पण के संतोष पाण्डेय के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम मे लगभग  60 ग्रामीणो की उपस्थिति हुई ।

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot