सेवा
में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली
विषय : बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज
निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक
मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में
महोदय
हम आपका ध्यान बिहार के गया जिला के सिविल लाइन
थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन की ओर आकृष्ट करवाना चाहूँगा जिसकी मौत परैया थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हो गई मौत के बाद
स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को लावारिस घोषित किये बिना और उसके परिजन की
तलाशी किये बिना ही उक्त मुस्लिम युवक का दाह संस्कार पुलिस के द्वारा करवा दिया
गया है जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय पुलिस अधीक्षक गया बिहार को
दिनांक 10 अक्तूबर 2024 को की गई जिसकी प्रति इस आवेदन के साथ संलग्न है परन्तु
स्थानीय पुलिस उक्त मामले में अब किसी भी तरह की कोई कार्यवाही करना नहीं चाहती है
और वह अपने कार्य को सही बता रही है जिससे पीड़ित परिवार आहत है|
अतः महोदय से नम्र निवेदन है की उक्त मामले को
संज्ञान में लेते हुए पुरे मामले की न्यायिक जाँच करवाते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर
क़ानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे जिसके लिए हम श्रीमान का सदा आभारी रहेंगे|
आपका विश्वासी
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्त्ता
No comments:
Post a Comment