सेवा
में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली
विषय : झारखण्ड के चतरा जिले के मलिया गाँव में
एक युवक सत्यम कुमार की पीट पीट कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में
महोदय
हम आपका ध्यान झारखण्ड के चतरा जिले के मलिया
गाँव की ओर आकृष्ट करवाना चाहूँगा जहा पर एक युवक सत्यम कुमार पिता ब्रम्हदेव साहू
की भीड़ से सोलर चोरी के आरोप में पॉल में बाँध कर पीट पीट कर हत्या कर दी | जिससे
सम्बंधित खबर दैनिक भास्कर में दिनांक 14 अक्तूबर 2024 को प्रकाशित की गई जो इस
आवेदन के साथ संलग्न है|
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले को
संज्ञान में लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा
के साथ दोषियों पर क़ानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे जिसके लिए हम श्रीमान का सदा
आभारी रहेंगे|
आपका विश्वासी
ओंकार विश्वकर्मा
Human Right Activist
No comments:
Post a Comment