सेवा
में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली
विषय : झारखण्ड के कोडरमा जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावा में
गर्भपात करवाने के सम्बन्ध में
महोदय
हम आपका ध्यान झारखण्ड के कोडरमा जिले के
सतगावा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावा की ओर आकृष्ट करवाना
चाहेंगे जहाँ पर एक प्रसूता का गर्भपात करवाया इस दौरान प्रसूता गंभीर रूप से
बीमार हो गई जिससे सम्बंधित खबर देनिक भास्कर में दिनांक 12 सितम्बर 2024 को
प्रकाशित की गई जो इस आवेदन के साथ संलग्न है
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले को
संज्ञान में लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करे जिसके लिए हम श्रीमान
का सदा आभारी रहेंगे|
आपका विश्वासी
ओंकार विश्वकर्मा
No comments:
Post a Comment