The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 30 August 2018

झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के नावाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन खाने के बाद मनीष कुमार की मौत के साथ 185 बच्चे बीमार होने के संबंध में

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय :- झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के नावाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन खाने के बाद मनीष कुमार की मौत के साथ 185 बच्चे बीमार होने के संबंध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत नवाडीह पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवाडीह की ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा जहा पर दिनांक 28 अगस्त 2018 को विद्यालय में बच्चों को नास्ते में खराब चना और गुड़ दिया गया जिसके 30 मिनट बाद आलू चना का शब्जी और चावल खाने को दिया वह खाने के बाद बच्चों को दस्त उल्टी और बुखार आना शुरू हो गया। जिसके बाद इलाज के दौरान मनीष कुमार 12 पिता मनोज कुमार यादव निवासी नवाडीह की मौत हो गई। जिसके बाद कई बच्चे दस्त और बुखार के शिकार हुए। जिसे आनन फानन में जिले के सरकारी सदर , रेफरल, व अन्य निजी क्लिनिक में इलाज किया गया। सदर अस्पताल के आकंडे के अनुशार अस्पताल में कुल 175 बच्चे का इलाज किया जा रहा था।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की विशेष टीम द्वारा जांच कराई जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भुगतान करते हुए दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें और कार्यवाही की एक प्रति हमे भी उपलब्ध कराया जाए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता
शहीद चौक डोमचांच कोडरमा झारखंड 825418
संपर्क 9934520602

No comments:

Post a Comment

NHRC order to Compensation of Rs 5 lakh paid in case of death due to electric shock

  Case No.- 183/34/11/2023 NATIONAL HUMAN RIGHTS COMMISSION (LAW DIVISION) * * * MANAV ADHIKAR BHAWAN, BLOCK-C, G.P.O. COMPLEX, INA, NEW DEL...

Post Top Ad

Your Ad Spot