The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 2 May 2017

कोडरमा का एक अँधेरा कोना..13 सालो से नदी का पानी पीने को विवस है घटवारी टोला ढाब के लोग.?

कोडरमा का एक अँधेरा कोना..13 सालो से नदी का पानी पीने को विवस है घटवारी टोला के लोग.? जी हां हम बात कर रहे है झारखण्ड के कोडरमा जिला के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती पंचायत ढाब की जहा के लोगो को आज भी मुलभुत सुविधा से वंचित रहना पड़ता है। सरकार अपने स्तर से विकास के कई कार्य करवा रही है पर सरकार की सारी योजना और कार्यक्रम बिचौलिए के जेब में जा रहा है,और आम जनता को उन सारी सुविधाओ से अछुता रहना पद रहा है। ढाब के घटवारी टोला निवासी कुंती देवी बताती है की उसके राशन कार्ड में 10 सदस्य का नाम अंकित है और उन्हें 30 किलो ही अनाज मिलता है। पूछने पर डीलर बताता है की इतना लोगो का राशन नहीं मिलेगा, वह आगे बताती है की एक तरफ जहा जन वितरण प्रणाली केंद्र के दुकान द्वारा सभी परिवारों को एक किलो अनाज कम दिया जाता है तो वही डीलर अपने करीबी को एक माह का अनाज एडवांस में दे देता है। उसी गाँव की रेशमी देवी (वीडियो देखने के लिए क्लिक करे) https://youtu.be/6HbFLdGDYw8 बताती है की मेरे घर के पीछे मनरेगा योजना से कुआ बन रहा था जो बिना बनाये छोड़ दिया और अब हालत यह है की वह कुआ कई जानवरों का जान ले चूका है,वह आगे भागवान का सुक्रिया करते हुए बताती है की अभी कोई व्यक्ति को कुछ नहीं हुआ है पर मिट्टी के काटन से यह और खतरनाक होते जा रहा है, जिससे मनरेगा योजना में भी जम कर धांधली की गई है। ग्रामीणों ने एक स्वर में बताया की हमलोगों का जॉब कार्ड उप मुखिया के पास है जिसे मांगने पर नहीं देता है। वही इसी गाँव घटवारी टोला की निवासी आशा देवी (वीडियो देखने के लिए क्लिक करे) https://youtu.be/oIjo0VKTukU बताती है की हमलोगों के बिच पानी की काफी समस्या है हमलोग को नदी से चुआ खोद कर पानी लाना पड़ता है एक बाल्टी पानी के लिए 30 मिनट तक नदी में इंतजार करना पड़ता है, यह समस्या हमलोग कई बार मुखिया और कई लोगो से कहे पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, वह आगे बताती है की आज 13 साल से जब से मेरा विवाह हुआ है यही हाल है, इतने दिनों में लोग कहा से कहा आ गए पर हमारे गाँव के लोगो का यही हाल है हमारे गाँव से लगभग 20 परिवार नदी का पानी पिते है। वही जब हम इस पंचायत के निवास के पहलु को देखते है तो बंधना गाँव के लोग यह बताते है की हमलोग का कई पुरखा इस गाँव में गुजार चुके है पर अब वन विभाग के पदाधिकारी हमलोगों पर केस कर दिए है पर वही दूसरी और इसी गाँव के लोग गाँव के जमीनों पर कब्ज़ा कर के घर बना कर रह रहे है उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है

No comments:

Post a Comment

NHRC order to Compensation of Rs 5 lakh paid in case of death due to electric shock

  Case No.- 183/34/11/2023 NATIONAL HUMAN RIGHTS COMMISSION (LAW DIVISION) * * * MANAV ADHIKAR BHAWAN, BLOCK-C, G.P.O. COMPLEX, INA, NEW DEL...

Post Top Ad

Your Ad Spot