The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 15 June 2018

झारखंड के कोडरमा जिला के सतगांवा थाना क्षेत्र के इटावा गांव में करंट लगने से युवक की मौत होने के संबंध में

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय :- झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के ईटाय गांव में करंट लगने से युवक की मौत होने के संबंध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड के कोडरमा जिला के सतगावां थाना क्षेत्र के ईटाय गांव की ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा जहा पर लाक्षो राजवंशी 14 की मौत 11 हज़ार करंट के चपेट में आने से मौत हो गई।यह ख़बर दैनिक अखबार दैनिक जागरण में दिनांक 14 जून 2018 को प्रकाश में आया। जिसका लिंक संगलन है https://www.jagran.com/jharkhand/koderma-death-in-accident-18079807.html

अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले में न्यायिक जांच कर दोषी पर कानूनी कार्यवाही की जाए।और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भुगतान करते हुए कार्यवाही की एक प्रति हमे भी प्रेषित किया जाए।

भवदीय

ओंकार विश्वकर्मा

मानवाधिकार कार्यकर्ता

शहीद चौक डोमचांच कोडरमा झारखंड

संपर्क 9934520602

ख़बर विस्तार से

(कोडरमा): सतगावां थाना क्षेत्र के ईटाय जयनगर टांड़ में गुरुवार को 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीण धरना पर बैठ गए। घटना की सूचना पाकर बीडीओ नारायण राम पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा- बुझकर मृतक के परिजनों को पांच हजार रुपये नगद, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा दिया। मृतक के परिजनों ने बिजली वितरण निगम पर केस करने की बात कही।

घटना के बारे में बताया जाता है कि सतगावां थाना क्षेत्र के गोनरडीह निवासी लाक्षो राजवंशी (14), पिता उमेश राजवंशी ताड़ वृक्ष का फल (कोवा) कटने के लिए गुरुवार को ताड़ पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान वह वहां से गुजर रहे 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर हो गई।

ज्ञात हो की सतगावां मे कई स्थानों मे बहुत पुराने विद्युत तार हैं, जो पेड़ों से होकर गुजरे हैं। ऐसे में इस तरह की दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot