The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 15 June 2018

विषय :- झारखंड के गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती रमकंडा थाना क्षेत्र के पुनदगा गांव में शुक्रवार की सुबह एक कुआं में एक साथ दो लोगों के शव मिलने के सम्बंध में 

सेवा में 

श्रीमान अध्यक्ष महोदय

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय :- झारखंड के गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती रमकंडा थाना क्षेत्र के पुनदगा गांव में शुक्रवार की सुबह एक कुआं में एक साथ दो लोगों के शव मिलने के सम्बंध में 

महोदय

हम आपका ध्यान झारखंड के गढ़वा जिले के रमकंडा थाना की ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा जहा पर दो व्यक्ति का लाश कुआँ में बरामद हुआ है।यह ख़बर दैनिक अखबार प्रभात खबर में दिनांक 15 मई 2018 को प्रकाश में आया। जिसका लिंक https://www.prabhatkhabar.com/news/garhwa/two-bodies-found-in-a-well-of-ramkanda-ps-in-garhwa-district-of-jharkhand/1170851.htmlसंलग्न है।

अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले में न्यायिक जांच कर दोषी पर कानूनी कार्यवाही की जाए।और कार्यवाही की एक प्रति हमे भी प्रेषित किया जाए।

भवदीय

ओंकार विश्वकर्मा

मानवाधिकार कार्यकर्ता

शहीद चौक डोमचांच कोडरमा झारखंड

संपर्क 9934520602

ख़बर विस्तार से

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती रमकंडा थाना क्षेत्र के पुनदगा गांव में शुक्रवार की सुबह एक कुआं में एक साथ दो लोगों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतकों की पहचान पलामू जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा-बभंडी गांव निवासी मिठू मोची के पुत्र राजेंद्र कुमार (21) व विनोद राम के पुत्र सुमंत कुमार (19) के रूप में हुई है.

 

बताया जाता है कि पिछले दिनों राजेंद्र और विनोद अपने भाई के ससुर पुनदगा गांव निवासी अर्जुन मोची के यहां आया था. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे स्थित इस कुआं में दो शव पानी पर उतराते देखा.

 

सूचना मिलते ही रमकंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम दोनों बाजार घूमने निकले थे. रात को नहीं लौटे, तो उनकी खोजबीन की गयी. रात में इनका कोई अता-पता नहीं चला. सुबह लोगों ने कुआं में दोनों का शव देखा.

स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या के कारणों के बारे में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस ने कहा है कि हत्या के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के कारणों के बारे में कुछ कहेगी.

 

 

Address not found

Your message wasn't delivered to cr.nhcr@nic.in because the address couldn't be found, or is unable to receive mail.The response was:

550 #5.1.0 Address rejected.

Show quoted text

No comments:

Post a Comment

NHRC order to Compensation of Rs 5 lakh paid in case of death due to electric shock

  Case No.- 183/34/11/2023 NATIONAL HUMAN RIGHTS COMMISSION (LAW DIVISION) * * * MANAV ADHIKAR BHAWAN, BLOCK-C, G.P.O. COMPLEX, INA, NEW DEL...

Post Top Ad

Your Ad Spot