The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 12 June 2018

झारखंड के बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पेंक नारणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में ग्रामीणों द्वारा खाप पंचायत कर दो महिलाओं को खुले पंचयात में सामूहिक रूप से मर्दो द्वारा पिटाई करने के संबंध में

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय:- झारखंड के बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पेंक नारणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में ग्रामीणों द्वारा खाप पंचायत कर दो महिलाओं को खुले पंचयात में सामूहिक रूप से मर्दो द्वारा पिटाई करने के संबंध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड के बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पेंक नारणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव की ओर आकृष्ट कराना चहिंग जहा पर ग्रामीणों द्वारा खाप पंचायत लगा कर दो महिलाओं को सामूहिक रूप से लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की गई। यह ख़बर दैनिक अखबार प्रभात ख़बर में 6 जून 2018 को प्रकाशित की गई जिसका लिंक https://www.prabhatkhabar.com/news/bokaro/jharkhand-bokaro-two-relatives-night-home-brother-in-law-illegal-relations-allegations-public-advances-women-beaten/1166927.html संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भुगतान कराने की कृपा करें साथ ही इस तरह के पंचायत पर रोक लगाई जाए। पूरे मामले में कार्यवाही की एक प्रति हमे भी उपलब्ध कराएं
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता
शहीद चौक डोमचांच कोडरमा
झारखंड 825418
संपर्क 9934520602

ख़बर विस्तार से

दो गोतनी के पति गये हैं कमाने


 

बोकारो थर्मल/ऊपरघाट : बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना अंतर्गत पोखरिया गांव में कुछ ग्रामीणों ने दिनदहाड़े जनअदालत लगा कर दो महिलाओं और एक युवक की लाठियों से जमकर पिटाई की.

 

दूसरा युवक भाग निकला. उन पर अवैध संबंध का आरोप था. घटना 15 मई की है. लेकिन घटना का वीडियो चार जून को वायरल होने के बाद प्रकाश में आया. पुलिस ने संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. 

 

पिटाई के दौरान महिलाएं चीख-चीख कर कहती रही कि वह निर्दोष है.  किसी को उन पर तरस नहीं आया. एक युवक ने महिला के दोनों हाथों को पकड़े रखा तथा दूसरे युवक ने बेहरमी से लाठी-डंडों से पिटाई की. सबके चेहरे खुले हैं वीडियो के आधार पर उनकी पहचान की जा सकती है.

 

क्या है मामला : पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत पोखरिया की दो महिलाएं, जो आपस में गोतनी हैं. दोनों के पति बाहर काम करने गये हुए हैं. 15 मई को महिलाओं के दो रिश्तेदार उनके घर पर आये और रात में रुक गये. सुबह महिलाओं के एक अन्य देवर ने दोनों महिलाओं के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. 

 

इसके बाद ग्रामीणों को बुलाकर कहने लगा कि दोनों महिलाओं का इन युवकों के साथ अवैध संबंध है. महिलाओं के देवर की बात पर तथाकथित दबंगों ने जन अदालत लगायी. इस दौरान महिला के घर आया एक व्यक्ति भाग निकला. तालिबानी फरमान के तहत जन अदालत में पहले दोनों महिला से व्यक्ति का हाथ बांधकर लाठी से पिटवाया गया. 

 

बाद में दबंगों ने खुद युवक और महिलाओं के हाथ बांधकर लाठियों से पीटा. इस संबंध में पूछे जाने पर पेंक के थानेदार शिवलाल टुडू ने कहा कि मामला 15 मई का है. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों महिलाओं की पहचान कर उनसे संपर्क साधकर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया. परंतु दोनों तैयार नहीं हुईं. उनका कहना था कि महिलाओं को उसके देवर ने ही अवैध संबंध का आरोप लगाकर ग्रामीणों से पिटवाया है. 

बोकारो डीसी मृत्युंजय बर्णवाल एवं गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय ने इसे गंभीर मामला बताते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है. पेंक-नारायणपुर थाना के प्रभारी शिवलाल टुडू ने कहा कि चार नामजद सहित अन्य 15 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी की के लिए छापेमारी की जा रही है.

 

कोट

 

मामले को लेकर पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी को निर्देशित  किया गया है. चार-पांच लोगों को  चिह्नित  किया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

निधि द्विवेदी, प्रभारी एसपी, बोकारो

 

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot