सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली
विषय:- झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद में करेन्ट के चपेट में आने से युवक की मौत होने के संबंध में
महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद के शिवपुरी गांव की ओर आकृष्ट कराना चाहेंगे जहाँ पर एक युवक सुरेंद्र मेहता 40 की विद्युत तार के चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना से संबंधित ख़बर सिटी न्यूज द्वारा अपने चैनल में 3 जुलाई को 2018 को चलाया गया जिसका लिंक https://youtu.be/00zAKXNZhr0 संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले में जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करें साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भुगतान कराया जाए।मामले में कार्यवाही की एक प्रति हमे भी उपलब्ध कराया जाए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता
डोमचांच कोडरमा
No comments:
Post a Comment