The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 5 July 2018

झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र से दो साल से लापता बच्चे की बंधुवा मजदूरी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त द्वारा मुक्ति प्रमाण पत्र नही देने के संबंध में

सेवा में 
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली


विषय:- झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र से दो साल से लापता बच्चे की बंधुवा मजदूरी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त द्वारा मुक्ति प्रमाण पत्र नही देने के संबंध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के भदाली गांव की ओर आकृष्ट कराना चाहेंगे जहा से एक बच्चा दो साल पहले लापता हो गया था इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था पर पुलिस कोई कार्यवाही नही की थी। जिसके बाद मामला मुख्यमंत्री के यहाँ जाने पर पुलिस हरकत में आई और बच्चे को तेलंगना से बरामद किया। जब पुलिस ने पूछताछ और मामले की जांच की तो पता चला कि बच्चे को काम करवाने वाले के द्वारा कभी कोई पैसा नही दिया गया। इस बाबत पुलिस ने मजदूरी के एवज में 1.50 हज़ार रुपये दिलवाने के बाद मामला खत्म कर दिया। यह ख़बर Eenaduindia में 3 जुलाई 2018 को प्रकाशित की गई। जिसका लिंक http://m.hindi.eenaduindia.com/states/East/Jharkhand/2018/07/03094024/Police-has-recovered-kidnapped-boy-from-Telangana.vpf संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि इस मामले में निम्न बिंदु पर जांच करवाते हुए कार्यवाही की जाए और पीड़ित परिवार को पुनर्वास हेतु मुआवजा भुगतान कराया जाए।
1 बच्चे से दो साल तक बिना पैसा भुगतान किए काम करवाया गया। क्या यह बंधुवा मजदूरी का मामला नही बनता.? अगर बनता है तो कोडरमा उपायुक्त द्वारा बच्चे को मुक्ति प्रमाण पत्र क्यो नही दिया गया..?
2 बाल कल्याण समिति इस मामले में क्या आर्डर किया ..? और बच्चे के पुनर्वास हेतु क्या निर्णय लिए गए.?
3 जिस मालिक ने बच्चे से काम करवा रहा था उस पर मुकदमा दर्ज किया गया या नही? अगर नही तो क्यों?
4 बच्चे को किस दर से मजदूरी भुगतान कराया गया?
5 जब पीड़ित परिवार ने थाने में बच्चे के गुमसुदगी का आवेदन दिया था तो पुलिस इस मामले को गंभीरता से क्यों नही लिया?    
उक्त सभी बिन्दुवों पर जांच करवाते हुए बच्चे को मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करवाने की कृपा करें।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा 
मानवाधिकार कार्यकर्ता
डोमचांच कोडरमा झारखंड 

ख़बर    विस्तार।   से

दो साल से अपहृत बच्चा तेलंगाना के होटल से बरामद, पुलिस ने दिलाया डेढ़ लाख का हर्जाना।

कोडरमा। जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के भदाली से करीब दो साल पहले अपहृत हुए बच्चे धर्मेंद्र कुमार को कोडरमा पुलिस ने हैदराबाद नागपुर हाइवे स्थित एक होटल से बरामद किया है। बच्चे की बरामदगी को लेकर कोडरमा पुलिस पिछले कई दिनों से तेलंगाना में खाक छान रही थी।

हैदराबाद से बरामद बच्चा।
दरअसल, बच्चे के लापता होने पर बच्चे की मां ने सतगावां थाना में बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। लेकिन मामला दर्ज होने पर बच्चे की बरामदगी को लेकर पुलिस कोई दिलचस्पी नहीं ले रही थी। इसके बाद बच्चे की मां ने अपने बेटे के वापस नहीं आने पर मुख्यमंत्री जनसंवाद में फरियाद लगाई, जिसके बाद कहीं जाकर कोडरमा पुलिस हरकत में आई और बच्चे की बरामदगी में सफल हो पाई।
अपहृत बच्चा पिछले सवा दो साल से होटल में काम कर रहा था जिसके एवज में उसे एक भी पैसा नहीं मिला था। जिसके बाद कोडरमा पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के साथ-साथ उसको मजदूरी के एवज में डेढ़ लाख रुपये भी दिलवाए। पुलिस बच्चे को लेकर कोडरमा पहुंच गयी है। किशोर न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot