The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 7 August 2018

झारखंड के कोडरमा जिले में संध्या कुमारी शिक्षिका अपने असहाय पिता के सेवा के लिए तबादले की रोक मांगने गई शिक्षिका को जिला उपायुक्त द्वारा निलबिंत करने के संबंध में

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मनवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय :- झारखंड के कोडरमा जिले में संध्या कुमारी शिक्षिका अपने असहाय पिता के सेवा के लिए तबादले की रोक मांगने गई शिक्षिका को जिला उपायुक्त द्वारा निलबिंत करने के संबंध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड के कोडरमा जिले की ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा जहा पर सी डी बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका संध्या कुमारी का तबादला 2 अगस्त 2018 को 17 कीलो मीटर दूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहासिकर में कर दिया गया था। जिसके बाद शिक्षिका ने कोडरमा उपायुक्त के समक्ष अपने लाचार लकवाग्रस्त पिता की सेवा की फ़रियाफ ले कर गई । और उन्होंने माननीय उपायुक्त को बताया कि मेरे पिता घर मे लकवाग्रस्त हालत में है उनका सेवा मेरे अलावे और कोई नही करता। उनका एकमात्र सहारा मैं ही हु। इस बात से नाराज हो कर उपायुक्त महोदय ने पूरे मामले की बिना जांच करते हुए तुरंत उस शिक्षका को निलम्बित काट दिए। यह ख़बर दैनिक अखबार प्रभात ख़बर में दिनांक 8 अगस्त 2018 को प्रथम पृष्ठ में प्रकाशित की गई। जो संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले पर संज्ञना लेटे हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाते हुए कार्यवाही करने की कृपा करें। और पूरे मामले में कारवाही की एक प्रति हमे भी उपलब्ध कराए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता
डोमचांच कोडरमा झारखंड 825418
संपर्क 9934520602




No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot