सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली
विषय: झरखण्ड के रांची में अमित टोपनो नामक आदिवासी पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या में मामले पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने के संबंध में
महोदय
हम आपका ध्यान झरखण्ड के रांची जिले के डोरंडा थाना क्षेत्र में दिनांक 9 दिसम्बर के शाम को कर दी गई। यह ख़बर दिनांक 10 दिसम्बर को राज्य के विभन्न अखबारों में आने के बाद पूरे झरखण्ड में पत्रकार सदमे में आ गए। और इस मामले में कार्यवाही की मांग बढ़ी। पर राज्य की पुलिस इस मामले पर गम्भीर हो कर काम नही किया। जिस कारण आज इस पूरे मामले पर 20 दिन से अधिक गुजर गया पर कोई खुलाशा नही की गई है। इस तरह मानवाधिकार कार्यकर्ताओ के ऊपर हो रहे हमले पर पुलिस द्वारा गम्भीरता से न ले कर कार्यवाही न करना पुलिस के कार्य पर सवालिया निशान लगाता है। विभन्न अखबारों में प्रकाशित ख़बर की लिंक संलग्न है। https://www.ajayabharat.com/post/2560
https://hindi.sabrangindia.in/article/journalist-amit-topno-killed-in-jharkhand
http://mepaper.livehindustan.com/epaper/Jharkhand/Ranchi/2018-12-20/127/Page-2.html#
https://newswing.com/amit-toppo-who-was-driving-ola-cab-after-leaving-journalism-found-dead-family-and-friend-say-he-has-been-killed/80707/
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले को गम्भीरत से लेते हुए पूरे मामले की निस्पक्ष जांच करवाते हुए तत्काल पूरे मामले पर खुलाशा करवाया जाए और दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भुगतान करवाने की कृपा की जाए। पूरे मामले में कार्यवाही की एक प्रति हमे भी उपलब्ध कराया जाए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता
शहीद चौक डोमचांच कोडरमा।
झरखण्ड 825418
संपर्क 9934520602
No comments:
Post a Comment