The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 19 March 2017

झारखण्ड के कोडरमा जिले के सतगांवा थाना अंतर्गत सम्मलडीह गाँव में एक दलित नाबालिक को बंधक बना यौन शोषण करने के सम्बन्ध में

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय :- झारखण्ड के कोडरमा जिले के सतगांवा थाना अंतर्गत सम्मलडीह गाँव में एक दलित नाबालिक को बंधक बना यौन शोषण करने के सम्बन्ध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखण्ड के कोडरमा जिले के सतगांवा थाना क्षेत्र के सम्बलडीह गाँव में एक दलित नाबालिक को बंधक बना दुष्कर्म  के मामले की ओर आक्रिष्ट करना चाहेंगे जहा मन्नू यादव (उच्च जाति) ने खेत की तरफ शौच के लिए गई नाबालिक को पकड़ कर जबरन रेप किया और बंधक बना कर रखा। यह मामला दिनांक 19 मार्च 2017 को देनिक अख़बार भास्कर में प्रकाशित की गई है जिसका लिंक http://www.bhaskar.com/news-appshare/JHA-MAT-latest-kodarma-news-030004-2214847-NOR.html संलग्न है। खबर के अनुशार आरोपी का फरार होना पुलिस के कार्यो पर सवाल खड़ा करता है।

अतः महोदय से नम्र निवेदन है की उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए न्यायिक जाँच कर कानूनी कार्यवाही की जाए साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा भुगतान कराया जाए। और कार्यवाही की एक प्रति हमें भी उपलब्ध कराया जाए।

भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता
डोमचांच कोडरमा झारखण्ड 825518
संपर्क 9934520602

मामला विस्तार से
सतगांवाप्रखंड के संबलडीह निवासी एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता ने शनिवार को एसटी/ एससी थाने में नारायडीह निवासी मन्नू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पीड़िता ने दिए गए आवेदन में कहा है कि मंगलवार की शाम वह शौचालय के लिए घर के बगल स्थित खेत में गई थी। जहां पहले से मौजूद मन्नू ने उसे उठा कर सुनसान जगह पर स्थित एक मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया और रात भर उसे बंधक बनाए रखा। सुबह उसे वहीं छोड़ कर वह फरार हो गया। उसने घटना की जानकारी किसी को देने पर उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी भी दी। घर आने के बाद उसने आपबीती अपनी मां को सुनाई।
इधर घटना के संबंध पीड़िता की मां ने बताया कि वह घटना को लेकर आरोपी पर मामला दर्ज कराने के लिए अपनी बेटी के साथ थाना गई। वहां से एससी/एसटी थाना जाने को कहा गया। उसने बताया कि जानकारी के अभाव में उसे वहां जाने में देर हो गई। बाद में एक रिश्तेदार के सहारे थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पीड़िता के पिता रिक्शा चलाते है। घटना के संबंध थाना प्रभारी महादेव भगत ने बताया कि आराेपी की गिरफ्तारी प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot