The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 3 April 2017

झारखण्ड के कोडरमा जिले के जलवाबाद स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हसीना द्वारा बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर बेहोश कर देने के सम्बन्ध में

सेवा में 
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय:- झारखण्ड के कोडरमा जिले के जलवाबाद स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हसीना द्वारा बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर बेहोश कर देने के सम्बन्ध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखण्ड के कोडरमा जिला के जलवाबाद स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय की ओर आकृष्ट कराना चाहूँगा जहा की प्रधानाध्यापक हसीना ने कक्षा पांच के छात्र आदिल की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे वो बुरी तरह चोटिल हो कर बेहोश हो गया जिसे आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इलाज होने के बाद वह होश में आया। यह मामला दिनांक 4 अप्रैल को देनिक भास्कर अख़बार में प्रकाशित की गई जिसका लिंकhttp://www.bhaskar.com/news/JHA-MAT-latest-kodarma-news-032003-2325736-NOR.html?ref=appshare संलग्न है। 
अतः महोदय से नम्र निवेदन है की उक्त मामले में न्यायिक जाँच करते हुए दोषियों कर कार्यवाही की जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा भुगतान कराइ जाए। कार्यवाही की एक प्रति हमें भी उपलब्ध कराइ जाए। 
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्त्ता
डोमचांच कोडरमा 825418
संपर्क 9934520602

अख़बार में प्रकाशित खबर
जिलामुख्यालय स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय जलवाबाद में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत एक छात्र को बेहोशी की हालत में सोमवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र का नाम मो.आदिल है। उसके परिजनों का आरोप है कि स्कूल की प्राचार्य हसीना द्वारा मारपीट की गई। जिससे वह वेहोश हो गया। छात्र को देखने के लिए जिले की डीएसई प्रबला खेस भी अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने इस मामले में दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की बात कही।

इधर अस्पताल में होश आने के बाद घायल छात्र आदिल ने बताया कि स्कूल में उसका आठवीं कक्षा के छात्र अरबाज के साथ झगड़ा हुआ था। इसकी शिकायत पर स्कूल की प्राचार्य हसीना ने उसकी अपने कार्यालय कक्ष में पिटाई की। साथ ही धक्का देकर कक्षा से बाहर कर दिया। इसके बाद वह अपने क्लास में आकर बेहोश हो गया। इसकी सूचना उसके सहपाठी की ओर से उसके घरवालों को दी गई। इसके बाद उसकी मां अफसाना खातून स्कूल पहुंचकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आईं। अस्पताल में पहुंचे छात्र के परिजन सहित मोहल्ले के अन्य छात्रों के परिजनों ने स्कूल की प्राचार्य हसीना पर छात्रों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार करने के अलावा एमडीएम के नाम पर घटिया भोजन देने का आरोप लगाया।

पिटाई के संबंध में प्राचार्य हसीना से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि छात्र की उनके द्वारा पिटाई नहीं की गई है। स्कूल में दो छात्रों के बीच झगड़ा को लेकर दूसरे छात्र के गार्जियन स्कूल पहुंच कर उन्हें इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने दोनो छात्रों को आगे झगड़ा नहीं करने का निर्देश दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot