The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 1 July 2017

झारखण्ड के कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड के बीसोडीह उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने के कारण खुले में प्रसव हो जाने के सम्बन्ध में

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय:- झारखण्ड के कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड के बीसोडीह उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने के कारण खुले में प्रसव हो जाने के सम्बन्ध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखण्ड के कोडरमा जिला के जयनगर प्रखंड स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की ओर आकृष्ट कराना चाहूँगा जहा पर ड्यूटी पर तैनात डाक्टर और ए0 एन0 एम्0 की लापरवाही से एक महिला प्रसव पीड़ा से त्रस्त हो कर स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे पर असुरक्षित तरीके से अपने बच्चे को जन्म दी। जानकारी के अनुशार डॉक्टर और एएनएम की ड्यूटी बंधी है। इन लोगों के ड्यूटी से गायब रहने के कारण प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया। बताया जाता है कि 22 जून की सुबह 8.30 बजे बीसोडीह निवासी बोधी पासी की पत्नी संगीता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन उसे लेकर प्रखंड के बीसोडीह स्वास्थ्य उप केंद्र पहुंचे। मगर उस समय केंद्र पर ताला लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समय एएनएम शीला कुमारी, सीमा कुमारी की ड्यूटी थी। दोनों के अनुपस्थित रहने के कारण गर्भवती महिला दर्द से चिल्लाती रही और अंतत: केंद्र के बाहर ही सीढ़ी पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया। यह खबर देनिक अख़बार हिंदुस्तान ने 22 जून 2017 को प्रकाशित किया जिसका लिंक http://www.livehindustan.com/jharkhand/kodarma/story-lock-in-hospital-woman-born-outside-the-gate-1151460.html संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है की उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी डाक्टर और नर्स पर न्यायिक कार्यवाही की जाए और पीड़ित परिवार को 200000 (दो लाख रुपया) मुआवजा भुगतान कराया जाए! साथ ही कार्यवाही की एक प्रति हमें भी उपलब्ध कराया जाए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्त्ता
डोमचांच कोडरमा झारखण्ड
संपर्क 9934520602
इ मेल onkar.670@gmail.com

खबर विस्तार से
जयनगर प्रखंड के बीसोडीह स्वास्थ्य उप केंद्र में तैनात डॉक्टर और एएनएम की लापरवाही गुरुवार को खुलकर सामने आ गई। स्वास्थ्य उपकेंद्र में रोस्टर के अनुसार डॉक्टर और एएनएम की ड्यूटी बंधी है। इन लोगों के ड्यूटी से गायब रहने के कारण प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया। बताया जाता है कि 22 जून की सुबह 8.30 बजे बीसोडीह निवासी बोधी पासी की पत्नी संगीता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन उसे लेकर प्रखंड के बीसोडीह स्वास्थ्य उप केंद्र पहुंचे। मगर उस समय केंद्र पर ताला लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समय एएनएम शीला कुमारी, सीमा कुमारी की ड्यूटी थी। दोनों के अनुपस्थित रहने के कारण गर्भवती महिला दर्द से चिल्लाती रही और अंतत: केंद्र के बाहर ही सीढ़ी पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर शायद ही कभी डॉक्टर और एएनएम आती हैं। इनलोगों द्वारा समय से ड्यूटी नहीं करने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है।

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot