The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 4 July 2017

झारखण्ड की शिक्षा मंत्री का गाँव: मुलभुत सुविधा से वंचित है दलित समुदाय

झारखण्ड के कोडरमा जिला मुख्यालय से महज़ 5 किलो मीटर दूर सड़क के किनारे बसा गाव इन्दारवा पंचायत किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है.. हां अब यह पंचायत झारखण्ड के शिक्षा मंत्री माननीय निरा यादव जी का अपना गाँव है.. लाजिब है यह गाँव विकास के मामले में अन्य गाँव से आगे होगा पर आइये आपको ले चलते है इन्दारवा गाँव के सलयडीह के तुरी टोला की ओर जहा पर दलित समुदाय के लगभग 30 परिवार अपना गुजर बसर और जीविका माइका (अबरख) से करते है इस गाँव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है जिस वजह से इस गाँव के लगभग 30 से 35 बच्चे आंगनबाडी सुविधा से वंचित है तो वही दूसरी और महिलाओ को पोषाहार नहीं मिलता है। (लिंक पर वीडियो देखे) https://youtu.be/Kja3EiuEsIU यहाँ किसी बच्चे का समय पर टीकाकरण तक नहीं होता अब चलिए आवास की ओर इस टोले में लगभग 15 से 20 घर होगा पर सभी घर जर्जर हालत में है कब किसके ऊपर छत गिर जाएग यह कहना मुश्किल है। आज तक किसी भी परिवार को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। ग्रामीण सुरेश तुरी बताते है की जब चुनाव था तो मंत्री जी हमारे गाँव आई थी उस समय हम सभी ग्रामीण अपनी समस्या से अवगत कराये थे उस समय उन्होंने कहा था की हम सब करवा देंगे। पर जब से चुनाव जीती है। मिलने भी जाते है तो 2 दरवान 10 सवाल पूछता है और नहीं बता पाए तो मिलना भी मुश्किल होता है, गाँव जे रणजीत तुरी बताते है की एक बार हमलोग मिलने गए थे मंत्री महोदया से बात हुई पर वो गाँव की समस्या लिख कर मांगी हमलोग लिख कर सब लोग हस्तक्षर कर के दिए पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ है. हमलोगों को पिने का पानी की भी काफी समस्या है। गाँव वालो का सामूहिक आरोप है की हमारे साथ जातिगत भेद भाव किया जाता है, जिस कारण हमारे गाँव में जो भी योजना आता है वो दुसरे टोले के लोगो में चला जाता है, गाँव की समस्या पर बने वीडियो को आप इस लिंक पर देख सकते है.. इस गाँव के लोगो के सपने अब सपने ही रहेंगे ऐसा गाँव के लोगो का मानना है।    https://www.youtube.com/watch?v=tvxeMJGjgcE

1 comment:

  1. इस हालत के लिए कंही ना कंही से हम आप लोग भी जिमेदार है ,कोडरमा की शासन ब्यवस्था पिछले 25 सालों से एक ही परिवार पार्टी के जिम्मे थी जंहा जनता को बस शांति नही विकाश भी चाहिए था सरकार आपको योजना दे सकती है लेकिन क्रियान्वयन आपको विधायक को करना होता है लेकिन हर जगह भरस्टाचार ही दिखता है चाहे वो कोडरमा से सतगावाँ 33 kv विधुत आपूर्ति हो सतगावाँ +2 हाई स्कूल हो स्टेडियम हो या कोडरमा की बिजली ,झुमरी तिलैया का जलापूर्ति योजना हो किसी भी क्षेत्र में कोई विकास नही हुआ बस कोडरमा में शांति है उसका ढिढोरा पिटा गया इसलिए विकाश होगा और जो शिलान्यास हुआ है वो काम जरूर पूरा होगा ।

    ReplyDelete

NHRC order to Compensation of Rs 5 lakh paid in case of death due to electric shock

  Case No.- 183/34/11/2023 NATIONAL HUMAN RIGHTS COMMISSION (LAW DIVISION) * * * MANAV ADHIKAR BHAWAN, BLOCK-C, G.P.O. COMPLEX, INA, NEW DEL...

Post Top Ad

Your Ad Spot