The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 12 August 2017

झारखण्ड के दुमका जिले के एस पी महिला कॉलेज में प्रताड़ित पीडिता के पहचान को weman empawrment (WE) नामक महिला संगठन व् कुणाल झा द्वारा पीडिता के पहचान को सार्वजनि करने के सम्बन्ध में

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय:- झारखण्ड के दुमका जिले के एस पी महिला कॉलेज में प्रताड़ित पीडिता के पहचान को weman empawrment (WE) नामक महिला संगठन व् कुणाल झा द्वारा पीडिता के पहचान को सार्वजनि करने के सम्बन्ध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखण्ड के दुमका जिला के एस पी महिला कालेज में एक छात्र को मोबइल खरीदने के मामले में निर्वस्त्र कर प्रताडित करने वाले घटना की ओर आकृष्ट कराना चाहूँगा । जहा इस घटना की फैक्ट जाँच करने गई महिला संगठन weman empawerment (WE) नामक महिला संगठन ने जांच करने के बाद पीडिता के साथ फोटो खिचवा कर उसे वाट्सएप ग्रुप में शेयर कर उसके पहचान को सार्वजनिक किया गया। सारे ग्रुप और सोशल मिडिया में कुणाल झा 9572628004 द्वारा फैलाया गया है। साथ ही महिला संगठन द्वारा जांच की खबर दिनांक 10 अगस्त 2017 को हिंदुस्तान अख़बार में प्रकाशित की गई है जिसका लिंक संलग्न है http://m.livehindustan.com/jharkhand/dumka/story-inquiries-from-warden-in-charge-of-female-police-station-1270284.html
अतः महोदय से नम्र निवेदन है की उक्त घटना क्रम में महिला संगठन और कुणाल झा द्वारा फैलाये गए पीड़िता की पहचान मामले में न्यायिक जाँच कर दोषी व्यक्ति/संगठन पर कार्यवाही की जाए!और कार्यवाही की एक प्रति हमें भी उपलब्ध कराइ जाए।

भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्त्ता
डोमचांच कोडरमा झारखण्ड
संपर्क 9934520602

खबर विस्तार से
एसपी महिला कॉलेज हॉस्टल में छात्रा को प्रताड़ित करने के मामले में बुधवार को 3 और छात्राओं को महिला थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया। इधर, मंगलवार को हिरासत में ली गई हॉस्टल की प्रभारी वार्डन अंजु मुर्मू से महिला थाना में बुधवार को भी पूछताछ हुई। इधर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, सदस्य प्रो.शर्मिला सोरेन और आरती राणा सहित आयोग की टीम घंटों महिला थाना में पुलिस बदाधिकारियों और प्रभारी वार्डन से पूछताछ की। आयोग ने इसके पूर्व कॉलेज जाकर प्राचार्य से पूछताछ की और हॉस्टल का निरीक्षण किया। हॉस्टल में एंटी रैंगिग सेल के प्रभावी नहीं होने और हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के साथ ही हॉस्टल में बाहरी छात्रों के प्रवेश पर नाराजगी जताई। वी संस्था ने की बैठक, कार्रवाई की मांग: एसपी महिला महाविद्यालय के हॉस्टल की घटना पर वी संस्था की आपातकालीन बैठक बुलाई गई। अध्यक्ष अमिता रक्षित की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में घटना की घोर निंदा की गयी। वी संस्था की टीम पीड़िता के गांव और हॉस्टल का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली। गुरुवार को उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक से मिल कर कार्रवाई की जानकारी ली जाएगी। वी द्वारा प्रशासन से पीड़िता के न्याय हेतु अविलंब कारवाई की मांग की जाएगी। छात्राओं की काउंसलिंग की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हो। बैठक में अध्यक्ष अमिता रक्षित के साथ सिंहासन कुमारी, अन्नू कुमारी, एलिजाबेथ टुडू, मेरेलिना मरांडी, छवि बागची, सुजाता अधिकारी, किरण तिवारी, संगीता सिन्हा, नीतू झा, रेनू दारूका आदि सदस्य उपस्थित थे। अभाविप ने की घटना की निंदा : अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री सह सिंडिकेट सदस्य गुंजन मंराडी ने बयान जारी कर कहा कि संताल परगना महिला कॉलेज के छात्रावास की घटना की कड़ी निंदा की। गुंजन मरांडी ने संताल परगना कॉलेज की घटना को मानवता को शर्मशार करने वाला बताया और पूरे प्रकरण के लिए छात्रावास के वार्डेन सहित महाविद्यालय प्रबंधलन को दोषी ठहराया। मरांडी के अनुसार इस घटना की जानकारी वार्डेन सहित कॉलेज प्रबंधन को कई दिनों से थी परंतु उन्होने इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को नही दी जिसके कारण ये घटना घटी। मरांडी ने दोषियों पर त्वरित कार्यवाई की मांग की है।

etv वीडियो लिंक
https://www.facebook.com/etvbihar/videos/1828928474087003/

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot