The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 13 September 2017

झारखण्ड के कोडरमा जिला के मुख्य शहर झुमरी तिलैया स्थित श्रीराम फिनांस के कर्मचारी बब्लू कुमार मोदी को तिलैया पुलिस द्वारा थाना बुला कर मार पीट करते हुए अवैध तरीके से गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय:- झारखण्ड के कोडरमा जिला के मुख्य शहर झुमरी तिलैया स्थित श्रीराम फिनांस के कर्मचारी बब्लू कुमार मोदी को तिलैया पुलिस द्वारा थाना बुला कर मार पीट करते हुए अवैध तरीके से गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड के कोडरमा जिला स्थित श्रीराम फाइनेंस में कार्यरत बबलू कुमार मोदी पिता जयप्रकाश मोदी निवासी शहरपूरा राजधनवार जिला गिरिडीह को दिनांक 11 सितम्बर 2017 दिन के 8:30 में उसके ऑफिस में कुछ पुलिस वाले आ कर उसे पूछ ताछ करने हेतु कह कर तिलैया थाना ले गए जहा उसे सभी पुलिस वालो ने खूब पिटाई की। और चोरी के केस में आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक कोडरमा को 12 सितम्बर 2017 को आवेदन दे कर कार्यवाही की मांग की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई!
अतः महोदय से नम्र निवेदन है की उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए पुरे घटनाक्रम की न्यायिक जाँच की जाए और बबलू को अवैध रूप से गिरफ्तार करने व् मार पिट करने वाले पुलिसकर्मी पर क़ानूनी कार्यवाही की जाए।कार्यवाही की एक प्रति हमें भी उपलब्ध कराइ जाए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्त्ता
डोमचांच कोडरमा
झारखण्ड 825418
संपर्क 9934520602

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot