The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 1 December 2017

झारखण्ड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया शहर स्थित तिलैया पब्लिक स्कुल में 7 साल की नाबालिक के साथ 67 साल के वृद्ध प्रिंसिपल एस जेवियर द्वारा यौनाचार करने के सम्बन्ध में

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय:- झारखण्ड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया शहर स्थित तिलैया पब्लिक स्कुल में 7 साल की नाबालिक के साथ 67 साल के वृद्ध प्रिंसिपल एस जेवियर द्वारा यौनाचार करने के सम्बन्ध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखण्ड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया शहर स्थित तिलैया पब्लिक स्कुल की ओर आकृष्ट कराना चाहूँगा ! जहा 7 साल की नाबालिक बच्ची के साथ विद्यालय के प्रिंसिपल एस जेवियर द्वारा यौनाचार किया गया। यह खबर दैनिक अख़बार प्रभात खबर में दिनांक 1 दिसंबर 2017 को प्रकाशित की गई जिसका लिंक https://www.prabhatkhabar.com/news/kodarma/rape-6-year-old-girl-english-teacher-koderma-jharkhand/1092251.html संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है की उक्त मामले को संज्ञान में ले कर पुरे मामले की न्यायिक जाँच कराइ जाए घटना की पुष्ठी होने पर साथ ही पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपया मुआवजा भुगतान कराया जाए।
पुरे मामले में कार्यवाही की एक प्रति हमें भी उपलब्ध कराया जाए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्त्ता
डोमचांच कोडरमा झारखण्ड
संपर्क 9934520602
इमेल onkar.670@gmail.com

खबर विस्तार से
कोडरमा : शहर के तिलैया पब्लिक स्कूल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. 7 साल की यूकेजी की मासूम छात्रा के साथ विद्यालय के 67 वर्षीय प्रिंसिपल सह इंग्लिश टीचर ने दुर्व्यवहार किया. घटना के वक्त छात्रा ने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने पहले कुछ पैसे देने का लालच देकर व बाद में धमकी देकर चुप करा दिया. बाद में पीड़िता स्कूल से घर पहुंची तो अपनी मां को आपबीती बतायी. 
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल एस जेवियर, पिता ए सेल्वाराज, हाउस न 83/5 बोस पुकर मार्ग झील गार्डन कोलकाता निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तिलैया थाना में पीड़िता के परिजन के आवेदन पर कांड संख्या 338/17 पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के दर्ज किया गया है. घटना 29 नवंबर की है, परिजन शुक्रवार को थाने पहुंचे और इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
पीड़ित छात्रा के अनुसार आरोपी टीचर पहले उसे स्कूल के क्लास रूम से बाथरूम में ले गया. वहां कोई नहीं था, पहले आरोपी ने कपड़े उतारे और फिर छात्रा के कपड़े उतारने शुरू कर दिये. शोर मचाने का प्रयास किया तो चुप करा दिया. इसके बाद गलत हरकत की. छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी घर जाने पर अपनी मां को दी. इसके बाद परिजन पहले स्कूल व बाद में थाने पहुंचे.

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot