The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 27 March 2018

झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड विभाग की लापरवाही से जामु गांव के निवासी मुकेश कुमार को करंट के चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो जाने के संबंध में

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय:- झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड विभाग की लापरवाही से जामु गांव के निवासी मुकेश कुमार को करंट के चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो जाने के संबंध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के जामु गांव निवासी मुकेश कुमार की ओर आकृष्ठ कराना चाहूंगा जो बिजली मिस्त्री था और वह बिजली के खम्भे पर बिजली का काम कर रहा था इस दौरान करंट आ जाने से बिजली के चपेट में आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। यह खबर दैनिक न्यूज पोर्टल इन्दुइंडिया में 27 मार्च 2018 को प्रकाशित की गई जिसका लिंक http://m.hindi.eenaduindia.com/states/East/Jharkhand/2018/03/27121545/electrician-injured-by-having-current-in-koderma.vpf संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए न्यायिक जांच कर कार्यवाही की जाए साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा भुगतान किया जाए। पूरे मामले में कार्यवाही की एक प्रति हमे भी उपलब्ध कराई जाए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता
शहीद चौक डोमचांच कोडरमा झारखंड
संपर्क 9934520602

खबर विस्तार से
खंभे पर काम करने के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मी घायल, ग्रामीणों ने ऑफिस में की तोड़-फोड़
कोडरमा। मरकच्चो प्रखंड के बिजली ऑफिस में कार्यरत एक कर्मचारी करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा मचाया। ग्रामीणों का आरोप है कि साजिश के तहत काम के दौरान उसे करंट लगी है ।
इलाजरत बिजली कर्मी और मामले को शांत कराती पुलिस।
दरअसल, मुकेश बिजली ऑफिस में सूचना देकर लाइन शटडाउन करवा दिया था। जिसके बाद बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। तभी अचानक खंभे में लाइन आ गया और मुकेश को जोरदार करंट लगा। जिसके कारण वह खंभे से सीधे नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद मुकेश को रांची के रिम्स में भर्ती करा दिया गया है।
ग्रामीणों को शांत कराती पुलिस
इधर, मुकेश के परिजनों की माने तो उसे नौकरी से हटाने के लिए साजिश की जा रही थी। इसलिए साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच के आश्लावासन के बाद लोग शांत हुए। 

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot