सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली
विषय:- झारखंड के राजधानी रांची के तमाड़ थाना अंतर्गत तमाड़ पुलिस द्वारा एक युवक की खुले सड़क पर पिटाई करने के संबंध में
महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड की राजधानी रांची के तमाड़ थाना की ओर आकृष्ठ कराना चाहेंगे जहा पर तमाड़ थाना के पुलिस वालों द्वारा एक युवक को खुले सड़क पर बेरहमी से पिटाई किया गया। यह खबर दैनिक न्यूज पोर्टल न्यूजकोड में 7 अप्रैल 2018 को प्रकाशित की गई जिसका लिंक http://newscode.in/bundu-tamaad-vimals-assault-brutality-of-young-man-beating/ संलग्न है। युवक के पिटाई का वीडियो लिंक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1995656440688320&id=1831535877100378 भी संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले की न्यायिक जांच कराते हुए दोषी पुलिसकर्मी कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए साथ ही पीड़ित युवक को उचित मुआवजा भुगतान करते हुए पूरे मामले में कार्यवाही की एक प्रति हमे भी उपलब्ध कराई जाए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता
शहीद चौक डोमचांच कोडरमा
संपर्क 9934520602
अखबार में प्रकाशित खबर
बुंडू(रांची)। तमाड़ थानेदार विमल कुमार की दबंगई सामने आई है। थानेदार और सिपाहियों ने युवक की बेरहमी से पिटाईकी। युवक थानेदार समेत सभी लोगों से गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई बचाने सामने नहीं आया। पिटाई की घटना से ग्रामीण नाराज हो गये और थानेदार पर कार्रवाई की मांग की।
घटना तमाड़ थाना क्षेत्र रड़गांव की है। बताया जा रहा है कि टाटा की ओर से एक बस आ रही थी। बस रड़गांव के समीप रुकी थी। युवक और बस वाले के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इसी दरम्यान तमाड़ थानेदार अपने अंगरक्षकों के साथ पहुंचे और युवक की पिटाई शुरू कर दी। युवक गुहार लगाता रहा, लेकिन न पुलिसवाले सुने और न हीं वहां उपस्थित लोग।
थानेदार पर कार्रवाई होः ग्रामीण
सरेआम पिटाई करने के बाद थानेदार अपनी बोलेरो गाड़ी से घटनास्थल से निकल गये। घटना से लोग नाराज हो गये। ग्रामीणों ने कहा कि तमाड़ थानेदार साहब ने जो कुछ भी किया वो बिल्कुल गलत है। और पुलिस-प्रशासन को हाथ में कानून नहीं लेना चाहिये तथा इस मामले पर थानेदार पर विभागीय कार्रवाई होनी ही चाहिये।
No comments:
Post a Comment