The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 30 June 2018

झारखंड के कोडरमा जिले के मुख्य शहर झुमरी तिलैया में बिजली विभगा द्वारा बॉस बल्ली के सहारे बिजली कनेक्शन देने के सम्बंध में

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय :- झारखंड के कोडरमा जिले के मुख्य शहर झुमरी तिलैया में बिजली विभगा द्वारा बॉस बल्ली के सहारे बिजली कनेक्शन देने के सम्बंध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड के कोडरमा जिले के मुख्य शहर झुमरी तिलैया में बिजली विभाग इंसानों की जिंदगी से खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। यहां पर लोगों को सीमेंट और लोहे के खंभे के बजाय जर्जर हो चुके बांस-बल्ली के खंभे के सहारे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।यह ख़बर दैनिक न्यूज़ पोर्टल ईनाडु इंडिया में दिनांक 1 जुलाई 2018 को प्रकाशित की गई जिसका लिंक http://m.hindi.eenaduindia.com/states/East/Jharkhand/2018/07/01075000/Electricity-supply-is-very-bad-condition-in-Koderma.vpf संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए विभाग के ऊपर आवश्यक कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की एक प्रति हमे भी उपलब्ध कराए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता
डोमचांच कोडरमा झारखंड 825418
संपर्क 9934520602

ख़बर विस्तार से


लोगों की जान से हो रही खिलवाड़, बांस-बल्ली पर हैं बिजली के तार

कोडरमा। जिले के झुमरी तिलैया में बिजली विभाग इंसानों की जिंदगी से खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। यहां पर लोगों को सीमेंट और लोहे के खंभे के बजाय जर्जर हो चुके बांस-बल्ली के खंभे के सहारे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

बांस-बल्ली पर हैं बिजली के तार।

इलाके के लोग इन बांस-बल्लियों से बिजली ले जाने को मजबूर हैं। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाये तो कई लोगों की जानें जा सकती हैं। बिजली विभाग भले ही बिजली दुरुस्त करने का दावा करता हो लेकिन यहां बिजली विभाग के दावों खोखले हैं। एक तरफ जहां बिजली विभाग शहरों में बिजली तारों को केबलिंग करने का काम कर रही हो वहीं दूसरी ओर यहां बिजली के तार इंसानी जिंदगी से खेल करती नजर आ रही है।
ऐसे में अभी बरसात का मौसम हैं और बारिश में इलाके के लोग इसी रास्ते से आते जाते है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं ऐसे में बिजली विभाग पर उंगली उठना लाजमी है। जरूरत है कि सबसे पहले इस बरसात के मौसम में उन इलाकों के बिजली तारों को दुरुस्त किया जाए जहां इंसानी जिंदगियां हर पल मौत के सायें में रहने को मजबूर हैं।

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot