सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली
विषय:- झारखंड के कोडरमा जिले के कोडरमा उत्क्रमित मध्य विद्यालय व आंगनबाड़ी में पानी की सुविधा नही रहने के संबंध में
महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड के कोडरमा जिले के कोडरमा सदर ग्राम पिपराडीह में मध्य विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की सुविधा नही रहने के कारण बच्चों को रोज खिचड़ी खिलाया जा रहा है। उस विद्यालय में जो भी चापाकल है वह दूषित पानी दे रहे है। इसके अलावे विद्यालय के बगल में एक चापाकल है जिसमे स्थानीय नेता बुलाकी यादव द्वारा चापाकल में ताला लगा कर रखा जाता है। यह ख़बर दैनिक अखबार रांची एक्सप्रेस में 4 जुलाई 2018 को प्रकाशित की गई जो संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए उक्त विद्यालय में सुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाए। और कार्यवाही की एक प्रति हमे भी भेजी जाए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
No comments:
Post a Comment