सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली
विषय:- झारखंड के हजारीबाग स्थित क्षितीज अस्पताल में गलत खून चढ़ाने से बच्चे की हालत नाजुक होने के मामले में जिला प्रशाशन को दिए कार्यवाही हेतु आवेदन पर कोई कार्यवाही नही होने के संबंध में
महोदय
हम आपका ध्यान झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित क्षितिज अस्पताल की ओर आकृष्ट कराना चाहेंगे जहाँ पर हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र के अली नगर निवासी मो0तनवीर आलम अपने बच्चे फरहान की इलाज हेतु क्षितिज अस्पताल लाये जहाँ पर डॉक्टर ने गलत खून चढ़ा देने से बच्चे की हालत दिनों दिन और खराब हो गई। इस मामले में कार्यवाही हेतु पीड़ित परिवार द्वारा विभाग को आवेदन दिया गया पर कोई कार्यवाही नही हुई इस घटना से संबंधित ख़बर दैनिक अखबार भास्कर में 14 फरवरी 2018 को प्रकाशित की गई। जो संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले की जांच करवाते हुए न्यायिक कार्यवाही करने की कृपा करें।और उचित मुआवजा भुगतान कराते हुए कार्यवाही की एक प्रति हमे भी प्रेषित करें।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता
डोमचांच कोडरमा झारखंड
No comments:
Post a Comment