The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Friday, 8 February 2019

झारखण्ड के कोडरमा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस नही रहने के कारण कुल 138 सड़क दुर्घटना में 93 लोगों की मौत और 87 लोग गम्भीर घायल के साथ 23 लोग घायल होने के संबंध में ।

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय:- झारखण्ड के कोडरमा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस नही रहने के कारण कुल 138 सड़क दुर्घटना में 93 लोगों की मौत और 87 लोग गम्भीर घायल के साथ 23 लोग घायल होने के संबंध में ।

महोदय
हम आपका ध्यान झारखण्ड के कोडरमा जिला की ओर आकृष्ठ कराना चाहूंगा जहाँ पर वर्ष 2018 में कुल 138 सड़क दुर्घटना में 93 लोगो की मौत के साथ 87 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए साथ ही 23 लोग घायल हुए। महोदय ज्ञात हो कि कोडरमा के सड़को पर 365 दिन 24 घंटे कोई ट्रैफिक पुलिस नही रहती है जिसके कारण कोडरमा के घनी आबादी वाले इलाके में काफी रफ़्तार गति से भारी वाहन जैसे दस चक्का चौदह चक्का और हाइवा के अलावे अन्य गाड़ियों का चालन नाबालिक या गाड़ी के खलासी द्वारा किया जाता है। जिसमे अधिक ड्राइवरों के पास गाड़ी लाइसेंस नही है। और इसके अलावे शराब के नशे में भी गाड़ी का परिचालन किया जाता है। इस तरह सड़क सुरक्षा में जिला प्रशाशन की पहल नही की जाती। जब कोई सड़क दुर्घटना में मौत होता है तो अस्वासन दे कर सड़क जाम हटा लिया जाता है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि उक्त मामले को संज्ञना में लेते हुए दोषी पदाधिकारी पर कार्यवाही की जाए साथ ही सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगो के परिजनों को उचित मुआवजा भुगतान कराया जाए। पूरे मामले में कार्यवाही की एक प्रति हमे भी उपलब्ध कराया जाए।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता
शहीद चौक डोमचांच कोडरमा
संपर्क 9934520602

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad