The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 5 August 2017

झारखण्ड के दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बौडिया गाँव में 11000 बिजली के चपेट में आने से मिस्त्री की मौत के सम्बन्ध म

सेवा में
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली

विषय:- झारखण्ड के दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बौडिया गाँव में 11000 बिजली के चपेट में आने से मिस्त्री की मौत के सम्बन्ध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखण्ड के दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बौडिया गाँव में निजी बिजली मिस्त्री पौल पर चढ़ का बिजली तार जोड़ रहा था तार जोड़ कर उतरने के क्रम में अचानक बिजली दौड़ जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की क़ानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। यह मामला दिनांक 3 अगस्त 2017 को देनिक अख़बार हिंदुस्तान में प्रकाशित की गई है जिसका लिंक http://m.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-electrician-was-working-on-line-turned-on-the-electricity-death-1226923.html संलग्न है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है की उक्त मामले पर न्यायिक जाँच कर कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपया मुआवजा भुगतान कराने की कृपा करे और कार्यवाही की एक प्रति हमें भी उपलब्ध कराये।
भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
राज्य संयोजक
मानवाधिकार जन निगरानी समिति झारखण्ड
डोमचांच कोडरमा झारखण्ड 825418

खबर विस्तार से

3 अगस्त, 2017 6:56 PM
11000 वोल्ट की लाइन पर काम कर रहे एक मिस्त्री की विभागीय लापरवाही से जान चली गई। काम के दौरान शट डाउन लिया गया था मगर किसी ने लाइन चालू कर दी। पलक झपकते ही मिस्त्री की करेंट से मौत हो गई।
यह वाकया दुमका जिला के रामगढ़ के बौड़िया गांव में हुआ। प्राइवेट बिजली मिस्त्री रवि कुमार गुरुवार की सुबह अपने अन्य कई साथियों के साथ बौड़िया गांव में बिजली लाइन ठीक करने गया था। रवि ने रामगढ़ स्थित पावर हाउस से शट डाउन लेने के बाद लाइन पर काम शुरू किया था। काम पूरा होने के बाद वह जैसे ही ट्रांसफार्मर में फ्यूज बांधने के लिए चढ़ा तो किसी ने पावर हाउस से लाइन चालू कर दी। इससे 11 हजार वोल्ट की लाइन में करेंट दौड़ा और दर्जनों लोगों के सामने देखते ही देखते मिस्त्री की मौत हो गई। थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने बताया कि मामले की छानबीन कर मामला दर्ज किया जाएगा।

 

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot