The Sound of Voicelass

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 29 December 2017

झारखण्ड के कोडरमा जिले के ढाब पंचायत के नवाडीह बिरहोर टोला में पेयजल,आवास के साथ स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने के कारन 4 बच्चो के बीमार रहने के सम्बन्ध में

सेवा में
श्रीमान उपायुक्त महोदय
कोडरमा

विषय:- झारखण्ड के कोडरमा जिले के ढाब पंचायत के नवाडीह बिरहोर टोला में पेयजल,आवास के साथ स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने के कारन 4 बच्चो के बीमार रहने के सम्बन्ध में

महोदय
हम आपका ध्यान झारखण्ड के कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत ढ़ाब पंचायत के नवाडीह बिरहोर टोला की ओर आकृष्ट कराना चाहूँगा जहा पर शुद्ध पेयजल की समस्या के साथ वहा रह रहे 15 बिरहोर परिवार के पास आवास नहीं है। एक परिवार प्रकाश बिरहोर का आवास बना है जो बिल्कुल कमजोर और उसे बनाने में पूरी लापरवाही बरती गई है। इसके अलावे राजू बिरहोर 6 वर्ष, सुनील बिरहोर 29, कुंदन बिरहोर 4 वर्ष, राजू बिरहोर, के अलावे अन्य बच्चे ठंढ में बीमार हो गए है। वही उसी गाँव की रेखा बिरहोरनी 4 वर्ष और राजू बिरहोर जो कुपोषण की शिकार हो गए है।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है की उक्त सभी समस्याओ को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्यवाही की जाए साथ ही बने आवास की जाँच की जाए। पुरे मामले में कार्यवाही की एक प्रति हमें भी उपलब्ध कराइ जाए।

भवदीय
ओंकार विश्वकर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्त्ता
डोमचांच कोडरमा झारखण्ड
संपर्क 9934520602
संलग्न
बच्चो की तस्वीर

No comments:

Post a Comment

बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज निवासी सह्बुदीन के मौत के बाद परैया पुलिस द्वारा परिजन की तलाशी किये बिना मृतक मुस्लिम युवक का दाह संस्कार करने के सम्बन्ध में

    सेवा में श्रीमान अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली विषय :   बिहार के गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगं...

Post Top Ad

Your Ad Spot